Loan Relief Solution Mantra : ये मंत्र दिलाएगा कर्ज से मुक्ति

Blog


 नमस्कार दोस्तों संसार में प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह सुखी जीवन यापन करें । कारोबार अच्छी उन्नति को प्राप्त हो इसके लिए वह नाना प्रकार के यत्न करता है बैंक से अथवा व्यक्तिगत रूप से ऋण लेकर अपने कारोबार में निवेश करता है परंतु कई बार भाग्य के प्रतिकूल होने से किया गया कार्य सफलता को प्राप्त नहीं होता और हानि का सामना करना पड़ता है । सिर पर कर्ज दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जाता है । कई बार तो व्यक्ति एक से अनेक कार्य भी कर लेता है और प्रत्येक कार्य में असफलता प्राप्त होती है तो मन उच्चाट रहता है कोई भी कार्य करने को मन नहीं करता बार-बार हानि के कारण परेशानी बढ़ती रहती है । आज हम इसके उपचार के रूप में हनुमान जी का आश्रय  लेकर मंगल ऋण मोचन स्त्रोत का विवेचन करेंगे क्योंकि शास्त्रों के अनुसार ऋणमोचन स्तोत्र आपके कर्ज को उतारने वाला है श्रद्धा और विश्वास से अगर आप मंगल ऋण मोचन स्त्रोत का पाठ 41 दिन लगातार करते हैं तो अवश्य ही आप हनुमान जी की कृपा से कर्ज मुक्त हो सकते हैं ! 

 ◦•●◉✿ ⤷ॐ⤶ ✿◉●•◦ 

मङ्गलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रदः ।

स्थिरासनो महाकायः सर्वकर्मविरोधकः ॥1।।

लोहितो लोहिताक्षश्च सामगानां कृपाकरः ।

धरात्मजः कुजो भौमो भूतिदो भूमिनन्दनः॥2।।

अङ्गारको यमश्चैव सर्वरोगापहारकः ।

वृष्टिकर्ताऽपहर्ता च सर्वकामफलप्रदः॥3।।

एतानि कुजनामनि नित्यं यः श्रद्धया पठेत् ।

ऋणं न जायते तस्य धनं शीघ्रमवाप्नुयात् ॥4।।


Also Read : 5 mantras of happiness : सुबह उठते ही करें इन मन्त्रों का स्मरण

 

सावधानियां:- प्रत्येक पूजा का एक अपना विधान होता है उसके कुछ नियम होते हैं अगर हम श्रद्धा एवं विश्वास से उस पूजा को संपन्न करते हैं तो निश्चय ही हमें फल की प्राप्ति होती है जब आप मंगल ऋण मोचन स्त्रोत का पाठ करते हैं तो आपको ऋण से मुक्ति मिलती है । किसी भी शुक्ल पक्ष के मंगलवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर शोच स्नान आदि से निवृत होकर पूजा घर में एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर कर मंगल यंत्र एवं हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें , धूप दीप प्रज्वलित करें , फिर स्तोत्र का पाठ करें ऐसा आप 41 दिन तक करें तो अवश्य ही आपको कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी । इसमें ब्रह्मचर्य का पालन करना अनिवार्य है सत्य का पालन करें जितना हो सके अपने आपको  पवित्र रखें। तामसी भोजन लहसुन प्याज आदि से परहेज करें। संभव हो तो पृथ्वी पर शयन करें । पाठ की समाप्ति पर 9 वर्ष से छोटे बालकों को भोजन करवाएं। ऐसा करने से आप क़र्ज़ से मुक्ति पा सकते हैं ! 

whatsapp