February horoscope : 12 राशियों का फलादेश

Blog


भविष्य जानने की इच्छा प्रत्येक व्यक्ति की होती है हर व्यक्ति चाहता है कि मेरा आने वाला समय खुशहाल हो । मुझे अच्छी उन्नति मिले अच्छा मान सम्मान प्राप्त हो । इसका विचार हम ज्योतिष के अनुसार कुंडली बनाकर करते हैं। दोस्तों जब हम फरवरी महीने के फलादेश का विचार करते हैं तो 1 फरवरी को प्रातः काल सूर्य उदय के समय कुंडली बनाते हैं ! सूर्योदय के समय कुंडली निर्माण करने पर लग्न में मकर का सूर्य, कुंभ में शनि, मीन में राहु,मेष में गुरु, कन्या में केतु एवं चंद्र और धनु में मंगल, बुध एवं शुक्र विराजमान है । ग्रह स्थिति का प्रभाव प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक राशि पर होता है । किसी राशि के लिए ग्रह दशा उत्तम फल देने वाली होती है और किसी राशि के लिए निकृष्ट फल प्राप्त होता है । आज हम जानेंगे फरवरी का महीना 12 राशियों में कैसा फल देने वाला है ।


* मेष राशि:- 

मेष राशि के लिए फरवरी का महीना उत्तम भाग्य को देने वाला है कारोबार अच्छा रहेगा । विद्या और बुद्धि का विकास होगा । संतान एवं जीवनसाथी से सुख की प्राप्ति होगी । यात्रा सुख देने वाली होगी । परंतु अपने शरीर का विशेष ध्यान रखना होगा । लग्न का गुरु शरीर को कष्ट देने वाला है । पीली वस्तु का दान एवं शंकर जी की उपासना लाभकारी सिद्ध होगी। फरवरी के महीने में आप सोमवार के व्रत करते हैं तो आप के जीवन में सुख सुविधा की वृद्धि होगी ! 


*वृषभ राशि:- 

वषभ राशि वालों के लिए फरवरी का महीना उत्तम सुख को देने वाला है । शरीर निरोग रहेगा । संतान से सुख की प्राप्ति होगी । जीवनसाथी से झगड़ा, भाग्य में अवनति एवं कारोबार में रुकावटें आ सकती हैं। अगर हिस्सेदारी में काम किया जाए तो लाभ के योग हैं । यात्रा से भी हानि का योग बनता है । खर्च और क्लेश में वृद्धि होगी । इसलिए हनुमान जी की उपासना करें एवं हर मंगलवार सुंदरकांड का पाठ करें तो कारोबार की रुकावटें दूर होंगी।


*मिथुन राशि:- 

मिथुन राशि वालों का शरीर निरोग रहेगा ।  परिवार सहयोग से भाग्य में उन्नति होगी। भूमि वाहन आदि के क्रय-विक्रय में हानि एवं कारोबार में चिंता बनी रहेगी ! माता , पिता को कष्ट एवं जीवन साथी से सुख मिलेगा। मां दुर्गा की उपासना करें तो कल्याण होगा । छोटी कन्याओं को भोजन करवाने से कारोबार की हानि से मुक्ति मिलेगी।


*कर्क राशि:-  कर्क राशि वालों को बंधु वर्ग का सहयोग मिलेगा। आपके साथ में वृद्धि होगी रोग और शत्रु शांत रहेंगे संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है विद्या और बुद्धि का विकास देखने को मिलेगा जीवनसाथी से कुछ वैचारिक मतभेद भाग्य को अवनति की और लेकर जाएगा ! जिससे कारोबार में कमी आ सकती है। लक्ष्मी नारायण मंदिर में केले का जोड़ा अर्पित करें ,गुरु मंत्र जप एवं पीली वस्तु का दान आपके लिए कल्याणकारी होगा ! 


*सिंह राशि:- 

सिंह राशि के लिए शारीरिक सुख में वृद्धि होगी ! मान-सम्मान की प्राप्ति होगी ! संतान सुख मिलेगा !  विद्या में लाभ के कारण नौकरी में सफलता प्राप्त होगी लेकिन कुछ कारणों के कारण विवाह में देरी हो सकती है ! लाल वस्तु दान एवं शंकर जी उपासना करें तों भाग्य उत्तम, एवं कारोबार में उन्नति होगी। यात्रा से कुछ हानि के योग बन रहे हैं इसलिए आप हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन करें ! 

 

*कन्या राशि:- 

कन्या राशि वाले जातक शारीरिक कष्ट एवं मानसिक तनाव से पीड़ित होंगे ‌। कुछ कारणों से माता को कष्ट एवं संपत्ति विवाद हो सकता है ।  ग्रहों की दृष्टि से विद्या में उलझन एवं शत्रुता का प्रभाव देखने को मिलेगा । जीवनसाथी से मतभेद कलह को देने वाला होगा । महामृत्युंजय मंत्र का जाप आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा जिससे आपका कारोबार में उन्नति एवं यात्रा में लाभ होगा। फरवरी महीने में आप हर सोमवार शंकर जी का कच्ची लस्सी से अभिषेक करें ।


*तुला राशि:-

तुला राशि वालों को मित्र का सहयोग भरपूर मिलेगा ।  ग्रहों की दृष्टि से मकान एवं वाहन खरीदने में विघ्न उत्पन्न होंगे । ग्रहों की क्रूरता आपको रोग की ओर लेकर जाएगी । अगर आप मंगलवार को हनुमान जी पर सिंदूर अर्पित करते हैं तो आपका भाग्य उत्तम ,कारोबार में उन्नति एवं यात्रा से लाभ होगा। आप माता कात्यायनी की उपासना करें जिससे आपको जीवन-साथी एवं संतान से सुख की प्राप्ति होगी


*वृश्चिक राशि:-

वृश्चिक राशि वालों के लिए मकान बनाने का अच्छा योग है। सम्पत्ति वाहन आदि की प्राप्ति होगी। बंधु सहयोग से कारोबार में भी अच्छी उन्नति के योग बनते हैं । रोग शत्रु शांत होने से शरीर स्वस्थ रहेगा। जीवनसाथी से सुख मिलेगा लेकिन संतान से चिंता बने रहेगी । काली वस्तु का दान करें पक्षियों को सतनाजा डालें तो आपका जीवन सुखमय व्यतीत होगा ।


*धनु राशि:- 

धनु राशि वालों को संतान से परेशान रहना होगा । ग्रहों की दृष्टि शरीर में रोग उत्पन्न करने वाली है ।‌ भूल कर भी किसी को पैसा उधार ना दे अन्यथा आपको संपत्ति के विवाद से गुजरना पड़ेगा । यदि आप गाय को हरी घास डालते हैं तो जीवनसाथी का सहयोग भरपूर मात्रा में प्राप्त होगा। यदि आप फरवरी महीने में कारोबार की शुरुआत हिस्सेदारी में करना चाहते हैं तो आप माता दुर्गा को चुनरी एवं नारियल अर्पित करें । 


*मकर राशि:- 

मकर राशि वालों को अपने क्रोध पर अंकुश लगाना होगा अन्यथा संपत्ति नाश के योग बनते हैं ।खर्चे में वृद्धि होने के कारण कारोबार सामान्य रहेगा।इसलिए शनिवार के दिन सरसों का तेल एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें तो आपके परिवार एवं जीवनसाथी का सहयोग आपको अच्छे लाभ की ओर लेकर जाएगा। शनि मंदिर में किया गया दान आपको संतान सुख की प्राप्ति करेगा।


Also Read : Astrology Shapit Dosh : श्रापित दोष से जीवन नर्क


*कुंभ राशि:- 

कुंभ राशि वालों को शरीर सुख अच्छा मिलेगा लेकिन बंधुवर्ग से विरोध का सामना करना पड़ेगा । ग्रहों की चाल आपके भाग्य को उत्तम एवं कारोबार में अच्छी उन्नति के योग बन रही है गुरु की पूर्ण दृष्टि आपको जीवनसाथी से सुख प्रदान करावेगी और संतान से भी अच्छे सुख के योग बनेंगे आप काली वस्तु का दान करते रहे तो आपकी यात्रा में लाभ मिलेगा बड़ों का आशीर्वाद एवं अपने पितरों की आराधना आपके लिए कल्याणकारी होगी ।


*मीन राशि:-

मीन राशि वालों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ेगा संतान से कष्ट की प्राप्ति होगी जीवनसाथी से झगड़ा एवं भाग्य में भी अवनति की योग हैं । गुरु की पूर्ण दृष्टि कारोबार में कुछ लाभ देने वाली है हिस्सेदारी में अगर काम करते हैं तो उत्तम लाभ होगा । यात्राएं लाभप्रद: रहेंगी। मां कात्यायनी की उपासना करें तो लाभ होगा ।

whatsapp