अंक ज्योतिष : कैसे होतें है 1 अंक वाले लोग

Blog


व्यक्ति के जीवन में अंकों का बड़ा प्रभाव होता है अंकों के बिना न केवल व्यक्ति का जीवन अपितु सारा ब्रह्मांड ही निरर्थक प्रतीत होता है । प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक विशेष अंक ज्यादा फलदाई कहा गया है जिसे हम भाग्य अंक कहते हैं अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का जो भाग्यांक होता है । उसके स्वामी के अनुसार ही व्यक्ति का जीवन जापान शिक्षा स्वभाव वैवाहिक सुख एवं अन्य गुण दोष पाए जाते हैं । आज हम विचार करेंगे कि अगर किसी का भाग्य अंक या मूल अंक एक है उसे व्यक्ति का स्वभाव कैसा होगा कैसे आर्थिक स्थिति होगी, वैवाहिक जीवन एवं संतान सुख कैसा रहेगा।  


स्वभाव एवं स्वास्थ्य :-दोस्तों जब हम एक अंक वाले के स्वभाव के बारे में बात करते हैं तो एक अंक वाले कुछ उग्र स्वभाव के होते हैं लेकिन न्याय प्रिय होने के कारण यह लोगों के मन में निवास करते हैं । पुस्तक पढ़ना उनकी विशेषता होती है जिस कारण यह एकांत में रहना पसंद करते हैं । उच्चाभिलाषी होने के कारण अच्छी उन्नति को प्राप्त करना इनका स्वभाव होता है । एक अंक वालों का शरीर पतला एवं फुर्तीला होता है । प्राय: इनका शरीर निरोग रहता है । क्योंकि यह मेहनत अधिक करते हैं और अपने शरीर की संभाल सुचारू रूप से करते हैं । पित्त प्रकृति होने के कारण इन्हें रोग भी कम लगते हैं । खान-पान उच्च क्वालिटी का होता है । यह अपनी सेहत के साथ समझौता नहीं करते । हल्का व्यायाम करना उनकी दिनचर्या का अंग होता है । निरोग शरीर के कारण यह लंबी आयु तक कार्य करने में समर्थ होते हैं । यद्यपि अन्याय संगत कार्य इन्हें पसंद नहीं आता इसलिए यह उग्र हो जाते हैं । अपने स्वभाव के कारण यह  परिश्रम अधिक करते हैं इसलिए कठिन से कठिन कार्य भी इनके लिए सरल हो जाता है ‌ । अपने विवेक से यह प्रत्येक व्यक्ति को संतुष्ट करने में सक्षम होते हैं । फिर भी इन्हें अपने शरीर का विशेष ध्यान रखना होता है पित्त विकार से उत्पन्न रोगों से अक्सर परेशान रहते हैं । यह धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। प्रत्येक धर्म का सम्मान करते हैं । बड़ों का आदर करते हैं । इसीलिए एक अंक वाले सूर्य के समान संसार में प्रकाशित होते हैं ।


शिक्षा एवं व्यवसाय:- अगर हम शिक्षा की बात करते हैं तो एक अंक वाले की पढ़ाई में विशेष रूचि होती है इस लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हैं । यह पुस्तकों के गूढ़ रहस्य को जानने में सक्षम होते हैं । तीव्र बुद्धि होने के कारण यह परीक्षा में अच्छा स्थान प्राप्त करते हैं । एक अंक वाले अच्छी नौकरी प्राप्त करते हैं । यद्यपि इन्हें पराधीनता स्वीकार नहीं होती इसलिए यह छोटी नौकरी को पसंद नहीं करते । अगर यह अपना कारोबार करते हैं तो वह भी उच्च क्वालिटी का होता है । ज्यादातर देखा गया है कि एक अंक वाले पुलिस इंस्पेक्टर या फौज में अच्छी पोस्ट प्राप्त करते हैं । यह किसी की हिस्सेदारी में काम करना पसंद नहीं करते इसलिए अपने बलबूते पर अपनी फैक्ट्री आदि चलाना पसंद करते हैं । एक अंक वालों के पास पैसा अच्छा होता है इसलिए वह अच्छी नौकरी अथवा अच्छा कारोबार करना ही पसंद करते हैं ‌। 


Also Read : जानिए क्या है आपका Lucky Number


वैवाहिक जीवन एवं सुख :-जब हम एक अंक वाले व्यक्ति के वैवाहिक जीवन के बारे में विचार करते हैं तो इनका वैवाहिक जीवन ज्यादा अच्छा नहीं होता । यह दूसरे को दबाना चाहते हैं इसलिए जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे नहीं रहते । एकांत प्रिय होने के कारण इनका ध्यान जीवनसाथी की तरफ कम जाता है । गुस्से के कारण इनका जीवनसाथी से झगड़ा भी शीघ्र हो जाता है । जिसका असर इनके सुख पर पड़ता है सुख में कमी आती है। अल्प संतान होने के कारण संतान सुख में भी कमी आती है । क्योंकि यह महत्वाकांक्षी होने के कारण अपने संतान से अधिक इच्छाएं रखते हैं इसलिए उन पर अपना कानून चलतें  हैं । बारंबार हर बात पर बच्चों को टोकने के कारण संतान से भी मतभेद देखने को मिलता है । इसलिए इन्हें वैवाहिक जीवन का सुख प्राप्त नहीं होता । 

सारांश:- हम कह सकते हैं की ऊपर कहे गुण और दोष एक अंक वाले व्यक्ति में पाए जाते हैं लेकिन दोस्तों कई बार सूर्य के प्रभावहीन होने के कारण व्यक्ति में भिन्नता पाई जाती है । जिस कारण उनके गुण दोष में परिवर्तन आता है। इसके अलावा वैदिक ज्योतिष के अनुसार इसका विचार करना अनिवार्य हो जाता है । अगर आप एक अंक के बारे में और विस्तार से जाना चाहते हैं तो किसी योग्य ब्राह्मण अथवा कार्यालय से आप परामर्श ले सकते हैं। 

whatsapp