Blog
◦•●◉✿ ⤷ॐ⤶ ✿◉●•◦
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि शुक्र ग्रह 24 अप्रैल 2024 को सुबह 5:49 पर अस्त होने जा रहे हैं । ज्योतिष के अनुसार जब कोई ग्रह सूर्य देव के ज्यादा समीप आता है तो वह अस्त हो जाता है । अस्त ग्रह का प्रभाव ज्योतिष के अनुसार बहुत कम हो जाता है । क्योंकि उसकी किरणें सूर्य के प्रकाश में छुप जातीं हैं। पृथ्वी पर नहीं आती इसलिए उस ग्रह द्वारा जो जो वस्तु ,व्यक्ति या स्थान उल्लेख किए गए हैं उन पर उस ग्रह का कोई अच्छा प्रभाव नहीं आता । आज हम विचार करेंगे की शुक्र अस्त का मेष आदि राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा । शुक्र का अस्त होना किन-किन राशियों के लिए लाभ को देने वाला होगा और किन राशियों के लिए हानिकारक होगा ।
•——————•°•✿•°•——————•
*मेष राशि:- मेष राशि वालों के लिए शुक्र का अस्त होना ज्यादा अच्छा नहीं। मेष राशि वालों को शारीरिक पीड़ा, मानसिक तनाव, धन की कमी, बन्धु वर्ग विरोध, एवं जीवनसाथी से भी मनमुटाव को देने वाला है । 5 जुलाई तक समय अनुकूल नहीं सफेद वस्तु का दान करें।
•——————•°•✿•°•——————•
*वृषभ राशि:- वृषभ राशि वालों के द्वादश भाव में शुक्र अस्त होगा इसलिए खर्चे में वृद्धि होगी, शरीर में विकार उत्पन्न होंगे।, रोग और शत्रु प्रबल रहेंगे, यात्राओं में हानी के योग बनते हैं । शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में दूध का दान करें तो आने वाले ढाई माह में सुख शांति की प्राप्ति होगी ।
•——————•°•✿•°•——————•
*मिथुन राशि:- मिथुन राशि के एकादश भाव में शुक्रास्त होने से कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा खर्च और क्लेश में कमी आएगी । विद्या बुद्धि का विकास होगा संतान से सुख की प्राप्ति होगी । लेकिन खानपान का ध्यान रखना होगा । शुक्रवार के दिन बालकों में मिश्री का दान करें तो कल्याण होगा।
————•°•✿•°•——————•
*कर्क राशि:- कर्क राशि वालों के लिए शुक्र दशम भाव में अस्त हो रहे हैं इसलिए कारोबार में कमी आएगी। पिता को कष्ट मिलेगा । संपत्ति विवाद उत्पन्न होगा । माता की चिंताएं बढ़ेगी। शुक्र का जप एवं दान आने वाली समस्याओं का समाधान करेगा ।
•——————•°•✿•°•——————•
*सिंह राशि:- सिंह राशि वालों के नवम भाव में शुक्र अस्त होगा इस कारण भाग्य में अवनति आएगी । बंधु वर्ग से विरोध होगा । कारोबार में भी विघ्न उत्पन्न होंगे । पिता को कष्ट एवं माता की चिंताओं में वृद्धि होगी । अगर नया कार्य करना चाहते हैं तो उसमें विलंब होने की संभावना है । दूध का दान करें एवं शुक्र का जप करें तो कल्याण होगा।
•——————•°•✿•°•——————•
*कन्या राशि:- कन्या राशि वालों के अष्टम भाव में शुक्र अस्त होंगे । इसलिए अकस्मात धन प्राप्ति के योग हैं भाग्य उत्तम रहेगा बंधु वर्ग का सहयोग मिलेगा रुके कार्य संपन्न होंगे धन-धान्य की वृद्धि होगी फिर भी शुक्रवार के दिन दही मे मिस्री डालकर खाएं । जीवन सुखमय होगा।
•——————•°•✿•°•——————•
*तुला राशि:- तुला राशि वालों के सप्तम भाव में शुक्र अस्त होंगे जिस कारण जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है। शरीर में कष्ट बंधु विरोध धन की हानि एवं कारोबार में कमी आएगी आप शुक्र का जाप करें और सफेद वस्तु का दान करें तो अवश्य ही लाभ होगा।
•——————•°•✿•°•——————•
*वृश्चिक राशि:- वृश्चिक राशि वालों के छठे भाव में शुक्र अस्त होंगे जिस कारण रोग और शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी । जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा और धन लाभ अच्छा होगा । यात्रा करते समय विशेष ध्यान रखें अन्यथा हानि के योग हैं । गाय को पेड़ा एवं चीटियों को चावल और चीनी डालें तो कल्याण होगा।
•——————•°•✿•°•——————•
*धनु राशि:- धनु राशि वालों के पंचम भाव में शुक्र अस्त होंगे । इस कारण विद्या बुद्धि में विकार उत्पन्न होगा। संतान से अनबन रहेगी। रोग और शत्रु प्रबल रहेंगे । खर्चे में वृद्धि होगी।मन अशांत रहेगा। बरगद के पेड़ के नीचे चावल एवं चीनी डालें तो कल्याण होगा।
•——————•°•✿•°•——————•
*मकर राशि:- मकर राशि वालों के चौथे भाव में शुक्र अस्त होंगे । इसलिए माता को कष्ट एवं भूमि का विवाद होगा । पिता के कारोबार में कमी आएगी स्वयं के लिए भी अगर नया कार्य करना चाहते हैं तो समय अनुकूल नहीं है । मां लक्ष्मी एवं शुक्र देव की आराधना करें जीवन सुखमय होगा ।
•——————•°•✿•°•——————•
*कुंभ राशि:- कुंभ राशि वालों के तीसरे भाव में शुक्र देव अस्त होंगे जिस कारण साहस में कमी आएगी बंधुवर्ग का विरोध होगा । संपत्ति विवाद एवं संतान से कष्ट की प्राप्ति होगी। सफेद वस्तु का दान एवं शुक्र का जाप करने से जीवन सुखमय होगा ।•
——————•°•✿•°•——————•
*मीन राशि:- मीन राशि वालों के दूसरे भाव में शुक्र अस्त होंगे जिस कारण धन धान्य की प्राप्ति होगी । कुटुंब प्रेम बढ़ेगा । मित्रों के सहयोग से नए कार्य में प्रवृत्ति होगी । कारोबार उत्तम एवं पिता को सुख मिलेगा । यात्रा ध्यान से करें हानि के योग हैं घर से बाहर जाते समय दही खाकर जाए तो अवश्य ही लाभ होगा ।
•——————•°•✿•°•——————•
Also Read : 24 April Shukar Ast ... जानिए क्या करें क्या न करें
नोट:- जैसा कि हमारे शास्त्र कहते हैं की शुक्रास्त में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता। फिर भी जिन राशियों के लिए शुक्र कष्ट देने वाला है । उन्हें इस समय नया कार्य करने से परहेज करना चाहिए । अन्यथा मानसिक एवं शारीरिक कष्ट की प्राप्ति होगी। समय-समय पर जप एवं दान करते रहे तो अवश्य ही आने वाले ढाई मास आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे यह विश्लेषण शास्त्रों के अनुसार है किसी को भ्रमित करना हमारा उद्देश्य नहीं । व्यक्तिगत जानकारी के लिए आप हमारे केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।***** धन्यवाद - नमस्कार *******